Monday 8 May 2017

दिल की हूक को मेरी उसने शब्दों से ही तोल दिया,
चाह नहीं है तुमको मुझसे बिन सोचे ही बोल दिया,
- अंकित पटेल
है तमन्ना दर्द में भी आप हरदम मुस्कुराएं,
हर सफलता आपके कदमों में अपना सर झुकाये,
दे सकूं कुछ आपको इतनी नहीं हिम्मत हमारी,
आपके इस जन्मदिन पर दे रहा शुभकामनाएं,
- अंकित पटेल

 
जिन्दगी खुशियों भरी है गम क्या जाने,
महक तेरे आँचल की मौसम क्या जाने,
जख्म धोये थे फकत आँसुओं से जिसने,
घाव कैसे ठीक हुआ मरहम क्या जाने
- अंकित पटेल

Saturday 31 October 2015

दोस्त बनकर दगा देने वाले मिले,
लोग भी हमको ऐसे निराले मिले,
ज़िन्दगी को जो समझा तो ऐसा लगा,
जो भी हमको मिले रोने वाले मिले,
- अंकित पटेल  

थोड़ी सी ज़िद थी अपनी थोड़ी सी नादानी थी,
दरिया के उस पार गयी जो कश्ती बड़ी पुरानी थी,
दर्द मिले अहसास मिले कुछ मिले भरोसे वाले भी,
जीत के बाज़ी हार गया बस अपनी यही कहानी थी,
- अंकित पटेल 

Friday 29 August 2014

पढ़ाकर गीत की भाषा जिसे सम्बल दिया मैंने,
सुहानी भोर दी जिसको सुहाना कल दिया मैंने,
उसी इंसान ने मुझको बेगाना कर दिया देखो,
ख़ुशी की रात दी जिसको ख़ुशी का पल दिया मैंने,
- अंकित पटेल 

Thursday 28 August 2014

मुफलिसी में हादसों ने घर में ही घर कर दिए,
चन्द पैसों के लिए जो खेत बंजर कर दिए,
एक आँगन के लिए फिर मुकद्दर रो उठा,
ज़ालिमों ने फिर यहाँ दिल जो पत्थर कर दिए,
- अंकित पटेल